फतेहपुर स्थित रेलवे लाइन से पुलिस ने दो भाग में कटे एक युवक का शव बरामद किया है। युवक का चेहरा बुरी तरह कुचले होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक का उम्र करीब 25 वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस द्वारा रविवार की शाम 4:00 बजे युवक के शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है।