रविवार को दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश संविदा कर्मचारी संघ के किशनी सब डिवीजन का चुनाव कराया गया।संगठन के जोन अध्यक्ष सोनू कुमार व जिलाध्यक्ष सुबोध यादव की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।चुनाव में दो प्रत्याशी बसंत दुबे और जितेंद्र शाक्य के पक्ष में मतदान हुआ।मतदान के बाद बसंत दुबे को 35 व जितेंद्र शाक्य को 32 मत प्राप्त हुए।बसंत को तीन मत से अध्यक्ष घोषित......