आईपीएस अकादमी, इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर में आयोजित एमबीए-2025 बैच की इनवोकेशन सेरेमनी 'Embark' में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। जहां बुधवार शाम करीब 4 बजे भविष्य के लीडर्स यानी वहां के छात्र छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि! अच्छी नीतियां विकास की दिशा बदल सकती हैं, इसलिए असली नेतृत्व वही है, जो सपनों को योजना में बदले