जंगली भंवरा के हमले से महिला रसोइया की मौत, सात घायल रोहतास जिले के आनंदीचक गांव में शनिवार दोपहर जंगली भंवरा के हमले से स्कूल की रसोइया 45 वर्षीय कलावती कुंअर की मौत हो गई, जबकि सात महिलाएं घायल हो गईं। बताया गया कि महिलाएं जंगल किनारे रेलवे लाइन के पास सुखी लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान भंवरों का झुंड अचानक टूट पड़ा।