समस्तीपुर जिले के मथुरापुर झिल्ली चौक के रहने वाले मोहम्मद मेराज शुक्रवार 1:00 बजे के आसपास बताया कि उनका भाई साइकिल से दुकान जा रहा था ।मुक्तापुर गुमटी के पास बिजली का तार टूटकर गिर गया ।बिजली करंट के चपेट में आकर उनका भाई जख्मी हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।