महोबा की कुलपहाड़ तहसील के ग्रामसभा धवर्रा का तालाब इन दिनों विवादों में है। मछुआ समुदाय से संबंधित ग्रामीण रामदीन ने शुक्रवार समय दो बजे जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि तालाब गाटा संख्या 363 के दस वर्षीय मत्स्य पट्टे की प्रक्रिया में धांधली की गई है। ग्रामीणों ने तालाब की प्रक्रिया निरस्त कर निष्पक्ष ढंग से पट्टा कराने की मांग उठाई है।