बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना सहित जिले के विभिन्न पुलिस प्रस्तिष्ठानों में कार्यालय कक्ष एवं आम जनता को पुलिस संपर्क स्थापित करने हेतु उपलब्ध करने हेतु नए नंबर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि जिले वासियों को पुलिस तक पहुंच सुलभ हो सके जिसको लेकर हुलासगंज थाने की पुलिस ने बताया कि हुलासगंज थाना अध्यक्ष हेतु 9031826367 जारी किया गया।