शहर के सिंटेंक्स चाैराह पर दाे बाइक की आमने सामने भिंडत में तीन लाेग हुए गंभीर घायल,घायलाें का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।पाल मांडव निवासी जीवराम अपने परिवार के अन्य सदस्य निशांत और डायलाल परमार तीनाें रविवार दाेपहर दाे बजे गुजरात के अहमदाबाद राेजगाररत है। जहां से तीनाें बाइक लेकर अपने घर लाैट रहे थे। रास्ते में सिक्टेंस चाैराह पर पीछे टक्कर मार दी।