थाना शिवनगर डिडई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव के मौजूदगी में ग्राम खैरटिया में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम लगभग 5:00 बजे किया गया। जिसमें ग्रामीणों को साइबर अपराध सहित तमाम तरह की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल थाने को सूचित करें।