रीवा जिले के राजापुर में ट्रक को साइड देने के चक्कर में 10 फीट गहरी खाई में नीचे पिकअप वहां गिर गया है आपको बता दें इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बचत है सोहागी थाना क्षेत्र के त्यौंथर चौकी अंतर्गत राजापुर गांव की घटना बताई जा रही है प्राप्त जानकारी अनुसार बीते रात तकरीबन 12:00 बजे की घटना है ।