बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिनेश कुमार निवासी रैभानीपुर, थाना बदलापुर के रूप में हुई है।