जिला के रायपुररानी और बरवाला क्षेत्र में अवैध खनन और बिना बिलों के निर्माण सामग्री ढोने का कारोबार जमकर चल रहा है। नदियों से धड़ल्ले से माइनिंग होने के बावजूद विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। इंफोर्समेंट टीम के डीएसपी ने रामगढ़ के पास छापा मारकर छह टिप्पर रोके। जांच में चार वाहनों के पास मौके पर बिल नहीं मिले। जिसके बाद माइनिंग विभाग को मौके प