21 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ग्राम पंचायत आमली जनपद पंचायत थान्दला में सेवारत पंचायत सचिव स्व.अनुपसिंह पिता तोलिया निनामा की सेवा में रहते 30 जनवरी 2020 को मृत्यु हो जाने पर उनके स्थान पर उनकी पुत्री महिमा निनामा निवासी उदेपुरिया तहसील थान्दला को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ्य किया गया।