रानीगंज व बैरिया में लगा दुर्गापूजा मेला में आज गुरुवार को मेला के दूसरे दिन, रात 10 बजे तक मेलाप्रेमियों का रेला उमड़ा। मेले के बीबी टोला मोहल्ले में स्थापित 51 फीट ऊंचा संतोषी माता का पूजा पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला में आने वाले मेलाप्रेमी जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक देखने को मिली। 10 बजे से सुरक्षा में लगी पुलिस लोगों को लौटान लगे