थानाक्षेत्र के चनना में हुई जानलेवा हमला व मारपीट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने शनिवार की सुबह 11 बजे जानकारी दिया नकि चनना में हुई मारपीट मामले में थानाकांड संख्या 557/25 दर्ज करने के उपरांत आरोपी बालेश्वर राय व सोनू कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में छपरा जेल भेजा गया।