जानकारी अनुसार कटंगी क्षेत्र के ग्राम बोपली निवासी तोपेश रांहगडाले अपने अन्य साथी सुरेन्द्र हरिनखेड़े के साथ मोटरसाइकिल से बालाघाट जा रहा था। मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे ग्राम बनियाटोला के समीप अचानक उनकी मोटर साईकल अनियंत्रित हो गई और वह दोनों सडक़ पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में तोपेश रहांगडाले गंभीर रुप से घायल हो गया।