मंगलवार दोपहर 1 बजे डीएम को सौंपा शिकायती पत्र राजकीय इंटर कॉलेज धौंतरी और बाजार में उत्तराखंड पेयजल निगम की लापरवाही के कारण एक माह से पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। इस कारण बच्चों को मीडडे मील भोजन के दौरान थालियां धुलने के लिए 100 मीटर दूरी पर स्थित हैंडपंप पर आना पड़ रहा है। इस दौरान वहां पर दुघर्टना का खतरा भी बना रहता है।