रविवार 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज गोबिंदपुर मुख्य पथ के मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ सड़क किनारे खड़े बाडा चपूड़िया निवासी पिता पुत्र को रौंदकर फरार वाहन और चालक को मसलिया पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताते चलें कि बाडा चपूड़िया निवासी निवासी नरेश मरांडी 55 वर्षीय का घटनास्थल की दर्दनाक मौत हो गया जिबकी उनके पुत्र शिवनारायण मरांडी गंभीर रूप से...