उंचेहरा ब्लॉक का गोवराव कला,मानिकपुर, कुलगड़ी,श्यामनगर जैसे गाव ड्राइजोंन माने जाते है।जहां वर्षा ऋतु को छोड़ हर समय जल संकट की समस्या विगत कुछ वर्षो से उत्पन्न हो रही है। इस समस्या से निपटने कुलगड़ी श्यामनगर क्षेत्र के किसान अब अपने खेतों में खेत तालाब बनवा कर जल संकट से निपटे का कर रहे प्रयास।वर्षा ऋतु में सब्जी की कृषि कर कमा रहे अच्छा खासा मुनाफा।