सदर थाना क्षेत्र स्थित सामा गढ़ा गांव के पास पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया युवक की मौत,परिजनों ने बताया कि रमेश पुत्र लहरीया निवासी शीलाभीत के परिजनों ने बताया कि बाइक लेकर तलवाड़ा से अपने घर पर जा रहा था। रास्ते में पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया रमेश की हुई मौत, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।