हम आपको बता दें कि आज दिनांक 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सखौली के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनाजो एक्का की लापरवाही से आंगनबाड़ी में रखें बच्चों के खाने के समान को अब बच्चे नहीं कुत्ते खा रहे हैं। एयरसेल 24 घंटे आंगनबाड़ी खुला रहने से आंगनवाड़ी में कुत्ते घुस जा रहे हैं।