देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गाँव के कैलाश मंडल के बंद घर के चारदिवारी के अंदर रखे एक कार में आग लग गई कार में आग लग जाने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, कार में आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है, वही आशंका जताई जा रही कि किसी व्यक्ति के द्वारा कार में आग लगा दी गई है, वही बताया गया कि फोर्ड फिगो कार ढेगाडीह गांव निवासी उसके भांजा सिकंदर मंडल की थी