रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से पांच वारंटी गिरफ्तार किए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशिक शाहरुख इमरान नसीब शाहिद है। पांचो के खिलाफ न्यायालय में अलग-अलग मुकदमे चल रहे हैं। लंबे समय से पेश न होने के कारण पांचों के खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी किए गए। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में रानीपुर पुलिस ने पांचो को गिरफ्तार कर फिर से न्यायालयमें पेश कर दिया।