एईएन मीणा ने बताया कि पार्वती बांध में पहले की अपेक्षा जलस्तर कम हुआ है, इसलिए शुक्रवार शाम को एक गेट बंद कर दिया गया और अब केवल एक गेट खोलकर ही बांध से पानी की निकासी की जा रही है। हालांकि पार्वती नदी अभी भी उफान पर है। जिस कारण मालोनी खुर्द और सखवारा सहित अन्य रपटों के ऊपर पानी की चादर चल रही है। जिससे इन रपटों पर यातायात अभी बंद है।