छिंदवाड़ा। ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए थाना कुंडीपुरा पुलिस ने एक प्रार्थी के गुम हुए सोने के जेवर सुरक्षित वापस दिलवाएबी। आज गुरुवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार, तरुण पिता टीकाराम साहू निवासी चांद (हाल निवासी बसंत कॉलोनी, छिंदवाड़ा) ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि उनकी जेब से सोने की झुमकी का बॉक्स आर्य समाज स्कूल के पास कहीं गिर गया है।