कुतलूपुर गांव में घुसा बाढ़ का पानी घरेलू सामान पानी से हुआ नष्ट गेहूं सडा खाने के पड़े लाले कैसे होगा गुजारा पीड़ित मूलचंद का बताना है कि मेरे घर में बाढ़ का पानी घुस गया था जिसमें मेरा घरेलू सामान नष्ट हो गया है और बिजली का सामान भी नष्ट है लज्जावती का बताना है कि घर में रखे गेहूं सड़ गये हैं और खाने के लाले पड़ गए कैसे होगा गुजारा हम लोगों परेशान