बेन थाना क्षेत्र के महाने नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के गुलरिया बीघा गांव निवासी स्वर्गीय बंगाली केवट के 32 वर्षीय पुत्र अमरजीत केवट के रूप में की गई है। मृतक के भाई अजीत केवट ने शनिवार की दोपहर 12:30 बजे बताया कि अमरजीत केवट लेबर मजदूरी का काम करता है बिहार शरीफ में और शनिवार की सुबह यह बिहार शरीफ जा रहा था।