सिमडेगा में ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को 5:30 बजे अंजुमन फैजुररजा के बैनर तले जुलुस-ए- मुहम्मदी को लेकर बाईक जुलूस निकाला गया। अंजुमन के सदर मो रुस्तम के नेतृत्व में बाइक जुलुस- ए- मुहम्मदी निकाला गया। जो मदरसा परिसर से निकलकर ईदगाह मुहल्ला होते हुए खैरनटोली मोजाहिद मुहल्ला, आजाद बस्ती और इस्लामपुर होते हुए मदरसा परिसर पहुंचा समाप्त हुआ।