बुधवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे झिंझाना थाना व चौसाना चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गांव ऊदपुर के पास हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर बल्ला माजरा निवासी आरिफ उर्फ लाला को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का साथी उमरदराज फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।