जिले की SUAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत ने इंचार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ के नेतृत्व में अवैध हथियार तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान वरदान पुत्र संजीव निवासी नांगल खेडी जिला पानीपत, हिमांशु पुत्र पवन निवासी बिशनसरुप कॉलोनी पानीपत और परविन्द्र पुत्र गुलाब निवासी गांव गगसीना जिला करनाल के रूप में हुई है।