धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा उपमंडल में पिछले 75 दिनों से तीन मुख्य सड़कें बंद होने से एक दर्जन से अधिक गांवों की हजारों की आबादी का संपर्क टूट गया है। गद्दीदार-चोलनगढ़-संधोल, धलौन गलू से कमलाह-संधोल और लखरेहड़ से कुजाबल्ह सड़कें भारी बारिश के बाद से ही बंद हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।