महोबा जिले की कबरई पुलिस ने फर्जी रायल्टी प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी रणधीर सिंह परिहार उर्फ जोनू को स्टेट बैंक शाखा कबरई के पीछे वाली गली से दबोचा है। तलाशी में उसके पास से 04 फर्जी एमएम-11 छायाप्रतियां, 01 पीएमएम-11 द्वितीय प्रति, 01 फर्जी ई-फार्म सी और एक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी को कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया है।