टीम ने सोलंग गांव, बाहंग, ओल्ड मनाली स्थित मनालसु नाले, अलेयू, ग्रीन टैक्स बैरियर के नजदीक वियनिमित उप-सब्जी मंडी चौरीबिहाल, आलू ग्राउंड, पतलीकूहल, छरुडु, लंका बेकर, इनर अखाड़ा बाज़ार और सुम्मा में जाकर हालात और नुकसान का जायज़ा लिया। टीम ने प्रभावित ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं और नुकसान की जानकारी ली।