गयाजी में रविवार दोपहर 1 बजे शहर की सड़कों पर गो हत्या के विरोध में बड़ा मौन मार्च निकाला गया। इसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता, कार्यकर्ता और भाजपा से जुड़े लोग शामिल हुए। मार्च आजाद पार्क से शुरू होकर डीएम ऑफिस परिसर में जाकर समाप्त हुआ। डीएम ऑफिस में प्रदर्शनकारियों ने सदर सीओ को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।