महरौनी नगर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर एक दुर्गा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 27 सितंबर 2025 की रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें नगर की अनेक महिलाओं एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रात्रि के समय पूरे पंडाल परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत की गूंज से वातावरण भक्तिमय और आनंदमय बना रहा।