सिरोही के कलदरी से राजपुरा के बीच बहने वाली गजानंदी नदी बड़े वेग के साथ बह रही है,नदी में पानी का वेग ज्यादा होने से आदिवासी गांवों का आपसी संपर्क टूट गया। ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी। वहीं रात्रि में नदी में एक वाहन फंस गया, जिसे ट्रैक्टर की सहायता से बाहर निकाला गया।