किशनगंज जिले के टावरचौक में बुधवार को 3:बजे ट्रक चालक द्वारा टोटो चालक को ठोकर मार देने पर टोटो चालक घायल हो गया। घायल टोटल चालक युवक का नाम अखलाक आलम है।जहां घायल टोटो चालक का स्थानीय लोगों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पश्चिमपाली से होकर ठाकुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क के टावरचौक के पास हुई घटना घायल टोटो चालक का इलाज अस्पताल में चल रहे है।