बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के धर्मपुर जाटान गांव के रहने वाले 57 वर्षीय महावीर पुत्र रूपराम कभी-कभी सांप पकड़ लेता था। 7 दिन पहले महावीर जंगल से सांप पकड़ लाया था और अपनी बहन के घर थाना उघैती क्षेत्र के खंडुआ गांव गया था और झोली से सांप निकाल कर सांप के साथ खेल रहा था कि सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और नूरपुर पिनौनी के अस्पताल में मौत हो गई।