बाबा भूतेश्वरनाथ की पावन नगरी गरियाबंद में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। कथा पंडाल में आज अमृत मंथन और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की दिव्य झलकियों ने श्रद्धालुओं को आत्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। चारों ओर भक्ति का ऐसा अद्भुत वातावरण बना मानो स्वयं देवताओं ने आकर इस आयोजन की शोभा बढ़ा दी हो।