खलारी के डकरा रैयत विस्थापित मोर्चा के तत्वावधान में चुरी और होयर बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार एक बजे से डकरा परियोजना कार्यालय के सामने 18 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के शाखा अध्यक्ष सुनील यादव और संचालन एरिया प्रवक्ता रामलखन गंझू ने किया। धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता...