प्रेमनगर विकासखंड के कई विद्यालयों में युक्तियुक्तकरण के बाद नवीन शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इनमें प्राथमिक शाला पीपरडाड, प्राथमिक शाला घोघरापारा, प्राथमिक शाला सोहरगडई, प्राथमिक शाला कॉन्दाबाडी, प्राथमिक शाला कन्या आश्रम प्रेमनगर और प्राथमिक शाला भण्डारपारा चंदननगर शामिल हैं।