आपको बता दें कि आज 16 जून दिन गुरुवार को दोपहर लगभग 02:00 बजे आम लोगों की सूचना पर पब्लिक एप की टीम सीतापुर के शासकीय प्राथमिक शाला सीतापुर पहुंची तो यहां की दुर्दशा देखने को मिली जहां स्कूल खुलने के पहले दिन लगा हुआ था ताला,स्कूल की कक्षा में गंदगी का अंबार बना,शिक्षक बोले ध्यान देंगे,ABEO बोले कारवाई होगी।