गांव रोनी हरजीपुर निवासी अनुज पुत्र स्वर्गीय रमेश पवार परिवार सहित मकान में सो रहे थे देर रात तेज बारिश के कारण पूरा मकान गिर पड़ा। हादसे में अनुज, उनकी पत्नी मनसा व 2 बच्चे आर्यन व हर्षित मलबे में दब गए जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। मनसा व दोनों बच्चों की हालत गंभीर है जो मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती है तों वही हादसे में 2 पशुओ मौत हो गई है।