नगर में जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा प्रयुषण महापर्व पर अनेक मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः काल से ही मंदिर में सामूहिक अभिषेक शांति धारा आरती एवं दोपहर में तत्वार्थ सूत्र की क्लास साइकिल भक्तांबर पाठ मंगल आरती भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।0 रविवार शाम 4 स्थानीय जिनालय से महावीर जी की शोभायात्रा निकल गई जो भ्रमण कर वापस जिनालय पहुंची।