ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के रामेश्वर ठाकुर जनजाति महाविद्यालय भतखोरिया के प्राचार्य अफजल हुसैन अंसारी ने 21अगस्त गुरुवार को 5:00 बजे शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कहा की ससमय महाविद्यालय आवें।रूटिंग के अनुसार छात्रों को शिक्षा दें।छात्रों को घर से लाने के लिए टास्क भी दिया करें।टास्क पूरा नहीं करने पर संबंधित छात्र के अभिभावकों को सूचित करें