ग्राम मदाना सती माता मंदिर जौहर स्थल पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष डॉ राज शेखावत पहुंचे जहां पर उन्होंने 750 सती हुई जोहर माता को प्रणाम किया जौहर स्थल पर पूजा अर्चना की वह सभा को संबोधित किया हजारों की तादाद में राजपूत मेवाड़ा समाज के लोग जौहर स्थल मदाना गांव पर पहुंचे ।