धरमपुरी में गौसेवा का जज्बा लिए राम सेना के युवा कई वर्षों से गोवंश की सेवा में जुटे है। घायल हो या बीमारियों से पीड़ित गोवंश को बचाकर उन्हें नया जीवन देने का कार्य कर रहे है। ऐसे ही गाय का रेस्क्यू के दौरान भारी बारिश भी युवाओं के हौसलो को नहीं तोड़ पाई बारिश के बीच गौमाता को गहरे नाले से रेस्क्यू कर युवाओं ने बचा लिया।