चकिया क्षेत्र के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज में कक्षा 12वीं के अनुराग सैनी नामक निवासी छांगूरपुर लालपुर नामक छात्र को शिक्षक द्वारा गले में गमछे से तेजी से कस दिया गया। जिससे छात्र की हालत गंभीर हो गई। वही परिजनो द्वारा आज बुधवार सुबह 11 बजे छात्र को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।