सूरजपोल थाना क्षेत्र के देहलीगेट इलाके में मंगलवार रात आपसी कहासुनी के बाद बदमाशों ने युवक विकास साहू पर चाकू से हमला कर दिया। हाथ की नस कटने से वह गंभीर घायल हो गया और एमबी अस्पताल में भर्ती है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।