भभुआ एक माॅल में आज बुधवार की रात 8 बजे पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज को गरीबी से निकालने के लिए तीन उपाय है। शिक्षा रोजगार और जमीन। बच्चों को शिक्षा देने युवाओं को रोजगार देने और किसानों को जमीन में खेती से फायदा दिलाने के लिए जन सुराज ने उपाय तैयार कर लिया है। आने वाला बिहार का विकास होना तय है।